
हादसे में मृत लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
14 आरोप…. प्रशासन की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा
वृंदावन। परिक्रमा मार्ग स्थित चैतन्य कुटी में महंत फूलडोल बिहारी दास महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के निकट दुसायत मोहल्ला में जर्जर इमारत का छज्जा गिरने से हुए हादसे में पांच श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु परं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि जब वह इमारत जर्जर थी तो नगर निगम द्वारा तत्काल उस इमारत को क्यों नहीं गिराया गया नोटिस देने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा इस पर लापरवाही क्यों बरती गई, प्रशासन की लापरवाही से यह दुखद घटना घटी है। इसमें पांच लोगों को असमय काल के गाल में समाना पड़ा।महंत श्री फूलडोल बिहारी दास महाराज ने कहा कि वृन्दावन की स्थिति को देखकर लग रहा है कि प्रशासनिक व्यवस्थाएं यहां पूरी तरह से ठप्प हो गई हैं। यही हालत रही तो ऐसे और भी हादसे से हो सकते हैं।
महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज ने कहा कि अधिक मास में भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूट गए। महंत रामस्वरूप दास महाराज ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर के पास हुए हादसे के पीछे बंदरों का उत्पाद एक बड़ा कारण है । इस अवसर पर धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश, पार्षद शशांक शमी, संत महाकाल महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीदास प्रजापति एवं नगर अध्यक्ष ब्रजकिशोर पचौरी आदि उपस्थित थे।