
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
हरियाली तीज की तैयारियों में जुटें कर्मचारी
हरियाली तीज मेला के संदर्भ में बैठक लेते नगर आयुक्त अनुनय झा
मथुरा।मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने हरियाली तीज एवं गिरासू भवनों के सम्बन्ध में नगर निगम कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने हरियाली तीज के दृष्टिगत वृन्दावन नगर में मंदिरों, मुख्य मार्गों, तिराहे चैराहों के साथ-साथ वृन्दावन परिक्रमा मार्ग में विशेष सफाई कराने पर जोर दिया। जलकल विभाग के अधिकारियों को वृन्दावन नगर में कहीं भी लीकेज व जल भराव की स्थिति उत्पन्न न होने, प्रकाश विभाग को मार्ग गिरासू भवनों का सर्वे कराकर नोटिस जारी करने पर जोर नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि. नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत गिरास एवं क्षतिग्रस्त भवनों का सर्वे कर चिन्हित करते हुए नोटिस आदि की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।प्रकाश की व्यवस्था दुरूस्त रखने कही स्ट्रीट लाइट बन्द न पाने, निर्माण विभाग को आवश्यकतानुसार बेरिकेटिंग की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को भ्रमणशील रहने के लिए कहा।गिरासू भवन की समीक्षा करते हुए बैठक अपर नगर आयुक्त (वर्चुयली), क्रान्तिशेखर सिंह, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त धरिन्द्र कुमार सिंह, राज कुमार मित्तल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, मुख्य अभियंता सिविल, महाप्रबंधक जल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिविल कर निर्धारण अधिकारी कर अधीक्षक, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।