
आलू उठान के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें
मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्टेट सभागार में जिला उ़द्यान अधिकारी , विभिन्न कोल्ड स्टोरेज के स्वामियों , एवं मंडी समिति के लोगों के साथ बैठक करके आलू के उठान में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने आलू उठान में और अधिक गति लाने के लिए सभी से सुझाव भी मांगे। बैठक में कोल्ड स्टोरेज एशोसियन के अध्यक्ष अबध बिहारी ने सुझाव दिया कि मंडी में आलू की 8 रूपये किलो की दर से आलू बिक रहा है उसे सस्ते गल्ले की दुकानों से 10 रूपये किलो बेचा जाये, जिससे आलू की बिक्री में इजाफा आयेगा। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन होने के कारण हलवाई की दुकान, होटल बन्द रहे इसी कारण आलू का उठान कम हुआ। उन्होंने बताया कि नबम्वर में पंजाब का नया आलू आ जायेगा जिससे स्थानीय आलू के दामों में और भी कमी आने की संभावना है। उन्होंने आलू के बोरों एवं माल ढुलाई में सब्सडी देने के लिए शासन को सुझाव भेजने के लिए अनुरोध किया ।