
हिंदू महासभा के प्रत्याशी दिनेश कौशिक का नामांकन हुआ निरस्त
मथुरा। प्रदेश विधानसभा चुनावों में सभी पार्टी अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार कर जिताने का प्रयास कर रही थी उसी कड़ी में आज सभी प्रत्याशीयों के पर्चो की जाँच हुई जिसमें हिन्दू महासभा के प्रत्याशी दिनेश शर्मा (कौशिक )का पर्चा निरस्त हुआ. जबकि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और मथुरा विधायक प्रत्याशी दिनेश शर्मा ने आरोप लगाया कि उनका पर्चा ऊर्जा मंत्री के दबाब में अधिकारीयों द्वारा ख़ारिज करबाया गया है. वही उन्होंने बताया वह जन्मभूमि से ईदगाह को हटाने वाले केस में मुख्य वादी हैं और कटटर हिन्दू नेता हैं. हिंदू सभा जिला अध्यक्ष छाया गौतम एवं हिंदू महासभा प्रत्याशी दिनेश शर्मा ने बताया कि हिन्दू महासभा का पर्चा केंसिल करबाने पर ऊर्जा मंत्री को जनता जबाब देगी और मेरे साथ हुए अन्याय का असर पांचो विधानसभा में पड़ सकता है. वही दिनेश शर्मा ने अपने सभी हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों से शांति की अपील की और देश सेवा का कार्य करते रहने का संदेश दिया.