
बच्चों के शारीरिक विकास को खेल आवश्यक : श्रीकांत शर्मा
मथुरा । जादूगर स्व. मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनागा जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में जनपद में आज से खेल सप्ताह खेलो ब्रज 2023 का शुभारंभ किया गया। पूर्व कर्जा मंत्री व विधायक श्रीकांत शर्मा ने स्व. मोहन पहलवान स्पोट्स स्टेडियम गणेशन में फीता काटकर उदघाटन किया। बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है। प्रतियोगिता में जनपद के माध्यमिक शिक्षा पसिद एवं सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों की 70 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें 650 छात्र भाग ले रहे हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम मैच जवाहर इण्टरकालेज एवं ओमेक्स इन्टर नेशलन स्कूल के मध्य खेला गया। जवाहर इंटर कॉलेज की टीम ने 08 विकेट से मैच जीत लड्डी प्रतियोगिता काप्रथन मैच अकूर इण्टर कालेज तथा गाँधी इण्टर कालेज छाता के मध्य खेला गया। इसको गांधी इण्टर कालेज की टीम ने जीता। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, जयसिंह, दलवीर सिंह, जनींदन सिंह, बृजमोहन सिंह, पवन शर्मा, कमलकिशोर वार्ष्णेय, अमित कुमार, डा. राकेश माहेश्वरी, डा. गनवीर सिंह, डा. शिवाजी सिंह एवं हरिकेश यादव आदि उपस्थित थे। संचालन डा. पदम सिंह ने किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव ने आभार जताया है ।