
ठाकुर सनातन बिहारी महाराज का वार्षिक पाटोत्सव 2 नवम्बर से
वृन्दावन।आनंद वाटिका स्थित सनातन संस्कार धाम में ठाकुर सनातन बिहारी महाराज का 15 वां वार्षिक पाटोत्सव 2 से 8 नवम्बर 2022 पर्यंत बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धाभाव के साथ आयोजित किया गया है।
इस विषय ने जानकारी देते हुए पाटोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि सनातन बिहारी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 2 से 8 नवम्बर पर्यंत प्रातः 7 बजे से 12:30 तक श्रीमद्भागवत का मूल पारायण वेदज्ञ ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा।इसके उपरांत मध्यान्ह 2:30 से 6:30 बजे तक प्रख्यात भागवताचार्य आचार्य रामविलास चतुर्वेदी महाराज अपने श्रीमुख से श्रीमद्भागवत महापुराण की अमृतमयी कथा का रसपान कराएंगे।जिसमें सभी भक्त – श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।