देश के हर वर्ग को राष्ट्रीयता से जोड़ने का संघ प्रमुख ने किया आह्वान

 

वृंदावन। केशव धाम में चल रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आतंकवाद, हिन्दुत्व, मणिपुर हिंसा, विरोधियों के आरएसए पर हमले, राष्ट्रीयता, हरियाणा के नूंह की घटना, आगामी लोकसभा चुनाव का मुद्दा छाया रहा। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हिन्दुओं को एक जुट करो। उनको जाति वाद से बाहर निकालने और एक जुट करने के सभी प्रयास किए जाएं । जनजन को राष्ट्रीयता से जोड़े।

संघ प्रमुख ने कहा कि आज विश्व के कई देशों में हिन्दुओं व उनके धर्मस्थलों पर हमले हो रहे हैं। इसकी जितनी निंदा की जाए वह बहुत कम है।संघ के पदाधिकारियों ने अल्पसंख्यकों के मुद्दों के लेकर उत्तराखंड में हुई हलचलों को लेकर भी चर्चा की। पश्चिमी यूपी में लव जेहाद की वजहों और इस चुनौती से निपटने को लेकर भी मंथन हुआ।केशव धाम के मुख्य प्रवेश द्वार पर संघ के कार्यकर्ता स्वयं व्यवस्थाएं संभाले हुए थे। वे उन लोगों को अंदर संघ के प्रशिक्षण शिविर में छाया रहा हिन्दुत्व व आतंकवाद का मुद्दा प्रवेश दे रहे हैं, जिन्हें आमंत्रित किया गया था और उनके नाम पहले से ही उनके पास मौजूद सूची में हैं। ऐसे लोगों को संघ कार्यकर्ता मुख्य प्रवेश द्वार से बैठक स्थल के द्वार तक छोड़कर वापस लौट आते हैं। इन कार्यकताओं का भी बैठक स्थल प्रवेश निषेध है। बैठक में संघ प्रमु के अलावा सर संघ चालक दत्तात्रेय हंसबोले के अलावा यूपी और उत्तराखंड के 55 संघ के क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]