
पुलिस ने 55 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर पकड़ा
मथुरा । कोसी पुलिस ने गैर प्रांत की तस्करी को जा रही 550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा है। पकड़ी गई शराब की कीमत 55 लाख बताई जा रही है।कोसीकला थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि कोटवन बैरियर पर होडल से मथुरा की तरफचैंकिंग के दौरान गैर प्रान्त की अलग अलग ब्राण्ड की 550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब नंबर प्लेट लगे कंटेनर को मौके से चालक फरार हो चण्डीगढ मार्का सहित फर्जी भी जप्त कर लिया गया है।