मंत्री ने 560 मेडिकल छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट

 

 

मथुरा ।  मेधावी छात्र छात्राओं को डिजी शक्ति के तहत डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना शुरू की है। इसी योजना के तहत केडी डेंटल कॉलेज के आडिटोरियम में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री ने 560 मेडिकल छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए। टैबलेट पाने वालों में केडी मेडिकल कॉलेज के 466 तथा डेंटल कॉलेज के 94 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।टैबलेट वितरण से पूर्व आरके ग्रुप के महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल ने मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय, एसडीएम छाता श्वेता चौधरी का स्वागत किया। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी को सुशासन, हर क्षेत्र का विकास तथा युवाओं का तकनीकी सशक्तीकरण कर उन्हें रोजगार प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गईं तीन-चार महत्वाकांक्षी योजनाएं हर किसी के लिए नजीर हैं। अपराधमुक्त समाज तथा युवाओं को खेल तथा शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने का काम भी किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इन टैबलेटों का वितरण लोकप्रियता हासिल करने के लिए नहीं बल्कि प्रदेश के प्रत्येक युवा को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए कर रही है। छात्र-छात्राएं इन टैबलेटों के माध्यम से जहां पढ़ाई कर सकेंगे वहीं उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी जुटाने में भी काफी सहूलियत होगी।केडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके अशोका तथा केडी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने छात्र-छात्राओं को दिए गए टैबलेटों को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें जहां पढ़ाई में मदद मिलेगी वहीं वे इसके माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी से भी अपडेट होते रहेंगे। छात्र-छात्राओं को तकनीकी माध्यम से जोड़ना समयानुकूल है। टैबलेट वितरण कार्यक्रम में डॉ. अम्बरीश कुमार, डॉ. शुभम, अंशुमन वर्मा, आयुष गोयल, अंश वाष्र्णेय आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उत्कर्ष ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]