
ट्रेनों में मोबाइल – सामान चोरी करने वाले धरे
मथुरा । ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों के अलावा रेलवे स्टेशनों से मोबाइल फोन व कीमती सामान चोरी करने वाले दो लोगों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि सकुर्लेटिंग एरिया रेलवे स्टेशन कोसीकलां से पुलिस टीम ने नन्दन कुमार पुत्र राम चन्द्र निवासी ग्राम बलदिया बाडी थाना मनिहारी बिहार और पंकज पुत्र सन्तोष निवासी ग्राम पिपरौली की गढ़िया थाना सहसो इटावा को गिरफ्तार किया है। ये लोग चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और कीमती सामानों पर हाथ साफ कर देते थे । वहीं स्टेशनों पर भी चोरी की घटनाओं को इन्होने अंजाम दिया है। इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चैकी जीआरपी कोसीकलां से उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के अलावा कौशल, हरेन्द्र सिंह, शहजाद खान शामिल हैं।