सड़क दुर्घटना में शिक्षक नेता की मौत, शिक्षकों में शोक की लहर

 

मथुरा। जनपद के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राया के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश शर्मा की मंगलवार सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। लोकेश शर्मा राया ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नयाबास में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे।

कस्बा राया के सादाबाद रोड गुप्ता कालोनी निवासी लोकेश शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गांव नयावास स्कूल में हेडमास्टर इंचार्ज के पद पर तैनात है और वह प्राथमिक शिक्षक संघ के राया ब्लॉक अध्यक्ष भी है। रोजाना की तरह मंगलवार लोकेश अपनी बाइक से डयूटी करने सावलियत स्कूल जा रहे थे कि गांव नयावास के निकट पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जब उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजना चाहा लेकिन 40 वर्षीय लोकेश ने दमतोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं इस मामले में परिजनों ने लोकेश की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के इस आरोप के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

————

लोकप्रिय शिक्षक के निधन पर शिक्षकों ने जताया शोक

 

मथुरा। शिक्षकों में अति लोकप्रिय लोकेश शर्मा के मंगलवार निधन की खबर लगते ही जिले के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल पर शिक्षकों का तांता लग गया। पूर्व शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के दो पुत्रों में सबसे छोटे लोकेश शर्मा अपने पीछे पत्नी एवं एक पुत्र और पुत्री छोड़ गए हैं । प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की अपूरणीय क्षति बताया। कुलदीप सारस्वत , मनोज रावत विजय वशिष्ठ , मुकुलकान्त उपाध्याय, रोशन लाल , राजेश वर्मा, अशोक सोलंकी , राजेश चौधरी, हेमेन्द्र कुन्तल, रविन्द्र चौधरी , हरिओम शर्मा , नरेंद्र चौधरी , अशोक फौजदार, श्याम शर्मा , अतुल सारस्वत, रामकृष्ण रावत, मुकेश शर्मा , जयवीर सिंह, राजकुमार , मनोज सारस्वत आदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]