शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल ने सड़क खड़ंजे का किया निरीक्षण 

 

 

 

अधिकारीयों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश

 

मथुरा। निगम के महापौर के रूप में शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल पहले ही दिन एक्शन मोड़ में दिखे। चार्ज लेने के तुरंत बाद वह मसानी बाईपास स्थित कल्याण करोति पहुंचे जहाँ उन्होंने चल रहे सड़क एवं सीवर के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण रामलीला मैदान को जाने वाले परिक्रमा मार्ग की सड़क विगत कई महीनों से ठेकेदार ने खोद रखी है जिस कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि ठेकेदार ने कई महीनों से सड़क खोद कर डाल दी है जिस कारण स्कूल के बच्चों और आने वाले पर्यटक जो श्रीकृष्ण जन्मभूमि को जाते है उन्हें काफी परेशानी हो रही है।महापौर ने अधिकारीयों से निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्रता से निर्माण कार्य करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारीयों से कहा। निरिक्षण के दौरान महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, विनोद चौधरी, चंद्रपाल कुंतल, प्रमोद बंसल, चिंताहरण चतुर्वेदी, राजेश गुप्ता, अनिल खंडेलवाल, पार्षद राकेश भाटिया, धर्मेश तिवारी, नीरज वशिष्ठ, अंकुर अग्रवाल, किशन अग्रवाल, सुधांशु खंडेलवाल, मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया, श्याम शर्मा, लवांशु वर्मा आदि साथ रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]