मथुरा में वकीलों ने दिखाये तेवर, डीएम कार्यालय पर काटा हंगामा

 

 

मथुरा।बुधवार को हापुड़ की घटना के विरोध में मथुरा के वकीलों ने भी तेवर दिखाये। जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा। जिलाधिकारी और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों ने ऐलान किया है कि जब तक जिलाधिकारी खुद वकीलों से वार्ता कर ज्ञापन नहीं लेंगे आंदोलन जारी रहेगा।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरह का तानाशाह रवैया डीएम ने अपनाया है वह गलत हैं। आगे की रणनीति के लिए मीटिंग की जा रही है। बुधवार को यूपी बार काउंसिल के फैसले के बाद प्रदेशभर के साथ मथुरा के वकील भी बुधवार को नो वर्क पर रहे।करीब साढ़े दस बजे मथुरा बार अध्यक्ष के नेतृत्व में वकील जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। वकीलों के पहुंचने पर एसडीएम ज्ञापन लेने आये।

 

यहीं से बात बिगड़ने लगी। अधिवक्ता चाहते थे कि जिलाधिकारी खुद उनसे ज्ञापन लेने आएं। वकीलों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस बल मौके पर बढाने लगा। पुलिस अधिकारियों ने भी अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया। डीएम ऑफिस पर एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित आधा दर्जन से ज्यादा थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। अधिवक्ताओं की मांग है कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के विरोध में एफआईआर दर्ज की जाए और उनको हापुड़ से ट्रांसफर हो।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]