
देवी मंदिर में 251 कन्या एवं लांगुर पूजन के साथ हुआ नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का समापन
मथुरा। श्रीदेवी असहाय सेवा संस्थान द्वारा सरस्वती कुंड के समीप दुर्गा मंदिर मैं चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं देवी मां का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में नवमी के दिन शतचंडी महायज्ञ में पूर्णाहुति महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद सरस्वती के नेतृत्व में दी गई। इसके पश्चात देवी मां की सामूहिक मां आरती की गई, सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया तथा मंदिर प्रांगण में 251 कन्या एवं लांगुर का पूजन संस्था की अध्यक्षा उषा कुशवाहा एवं सुरेश कुशवाहा द्वारा किया गया, सभी बच्चों को भोजन प्रसाद कराने के बाद दक्षिणा एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किए गए। कार्यक्रम में विशेष रुप से सुरेश कुशवाह, अजीत, अविनाश का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद सरस्वती के प्रवचन के साथ समापन हुआ। संस्था की अध्यक्षा उषा कुशवाहा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।