
गोकुल पंडा सभा ने दिनेश शर्मा पर गुंडा एक्ट लगाने का किया विरोध
मथुरा। भक्त दिनेश शर्मा पर जब से गुंडा एक्ट लगा है। संपूर्ण ब्रजमंडल में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। संपूर्ण जनमानस की भावना आहत हुई है। लोग स्वप्न में भी नहीं सोच सकते सनातनी योगी मोदी सरकार में इस प्रकार की कार्यवाही की जा सकती है। इसी श्रृंखला में गोकुल में बृजवासियों ने मंदिर प्रांगण में विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई का कड़ा विरोध किया।
इस मौके पर बृजवासी पंडा सभा के छगन शर्मा, दीनदयाल, उपाध्याय, कृष्ण बिहारी पाराशर, एडवोकेट कमल शर्मा, श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय सचिव जय राम शर्मा, महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह, महामंडलेश्वर संपूर्णानंद सरस्वती, हरिदास बाबा, राहुल गौतम, कन्हैया शर्मा, अश्वनी शर्मा, प्रेमपाल कोली तथा अजय कश्यप आदि उपस्थित थे।