
कोटवन बॉर्डर पर 35 लाख अवैध शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार
मथुरा।कोसीकलां और कोटवन चौकी पुलिस ने चैकिंग के दौरान कंटेनर से 35 लाख कीमत की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने कंटेनर से 250 पेटी चढ़ीगढ़ मार्का की अवैध शराब सहित दो तस्करों को आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) त्रिगुण विसेन एवं सीओ छाता गौरव त्रिपाठी ने बताया कि कोसीकलां थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ कोटवन पुलिस चौकी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली की पलवल की ओर से कंटेनर अवैध शराब लेकर मथुरा की ओर जा रहा है। पुलिस ने कंटेनर को पकड़ लिया। लक्ष्मण भारती निवासी गांव मीठडा खुर्द द्वितीय तथा महेंद्र निवासी खारी, थाना धोरी मन्ना जिला बाडमेर राजस्थान को पकड़ लिया। पूछताछ में बताया कि वह शराब को चंडीगढ़ से बाड़मेर ले जा रहे थे। ट्रक के अंदर 250 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई है। बरामद शराब अलग-अलग ब्रांड की है। कंटेनर से फर्जी बिल्टी, दो फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी आरसी बरामद की हैं।