
रिफाइनरी पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले शातिर को मारी गोली
मथुरा । रिफाइनरी पाइपलाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी करने वाले 50 हजार के ईनामी शातिर बदमाश को फरह पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड में घायल कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असलाह और एक चोरी की मोटर साईकिल बरामद की है।
शुक्रवार दोपहर पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश पांड़े ने बताया कि 21 सितम्बर 2023 को अमित कुमार प्रचालन प्रबन्धक उत्तरी क्षेत्र पाइप लाइन इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन मथुरा की लिखित तहरीर पर कोसी खुर्द सेरसा मार्ग पर रिफाइनरी तेल पाइपलाइन में वाल्व लगाकर कच्चा तेल चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था। 10 अक्टूबर 2023 को घटना का खुलासा करते हुए शातिर तेल चोर बब्लू निवासी पुवाया थाना किशनी जनपद मैनपुरी, राकेश सिह निवासी सेरसा थाना फरह तथा 20 अक्टूबर 2023 को निशांत किरण कर्णिक निवासी डभोई रिंग रोड थाना वाड़ी वड़ोदरा गुजरात, दुर्वेश यादव निवासी ग्राम हंसापोखर मैनपुरी, रमेशचंद्र यादव निवासी मैनपुरी को पुलिस मुठभेड में चार लाख पाँच हजार रूपये रुपये तथा 10 नबम्बर 2023 को अशोक कुमार निवासी इन्दौर म.प्र. के कब्जे से 12,50,000 रूपये तथा अविनाश निवासी विदुरनगर इन्दौर के कब्जे से एक टैंकर संख्या जिसमें 10,000 लीटर कच्चा तेल व 6,27,500 रुपये तथा 10 दिसम्बर 2023 को मौ. वसीम उर्फ सलमान निवासी लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। तभी से फरार चल रहे बदमाश को फरह पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे शातिर बदमाश पचास हजार
के ईनामी शैलू उर्फ शैलेन्द्र चौहान मैनपुरी को जाजमपट्टी फरह रोड से नगला अबुआ रोड शनिदेव मंदिर के पास कच्चे रास्ते पर मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कब्जे से एक अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। अन्य शेष प्रकाश में आये बदमशों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
एसएसपी ने बताया कि रिफाइनरी तेल पाइपलाइन में वाल्व लगाने को गिरोह के सदस्य सुनियोजित तरीके से कच्चे तेल की मुख्य पाइपलाइन से करीब 300 मीटर तक खेत जहां की भौगोलिक परिस्थिति विषम होती वहां से एक अन्य पाइपलाइन बिछाकर मुख्य रोड के किनारे वाल्व लगाते हैं। जहां से पाइपलाइन जोडकर टैंकर में क्रूड ऑयल/डीजल पेट्रोल भरकर ले जाते हैं। किसी को शक न हो इसलिये गिरोह मुख्यतः कई दिनों के अंतर पर रात्रि के समय टैंकर में तेल भरकर ले जाते हैं। जिससे मुख्य पाइपलाइन के प्रेशर में कमी प्रदर्शित न हो। यह गिरोह इस कार्य करने में पारंगत है कि इसको पता होता है कि कहा लो प्रेशर एरिया है। वही पर वाल्व लगाते हैं जिससे कन्ट्रोल रुम में कई दिनों तक लो प्रेशर डाउन प्रदर्शित नही हो पता है। गिरोह के द्वारा रिफाइनरी पाइपलाइन तेल चोरी कर टैंकर के माध्यम से अन्य राज्यों में बिक्री कर धन अर्जन करते हैं।