18 राजकुमारों के साथ निकली महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा

 

मथुरा। महानगर की प्रमुख सामाजिक संस्था श्री अग्रबन्धु सभा के तत्वावधान में दो दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुरुआत 7 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे लाल दरवाज़ा से निकलने वाली भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा से हुई क़रीब पाँच सौ अग्र परिवार की महिलायें लाल जोड़ा मस्तक पर ललाट सिर पर सात नदियों के जल को लेकर बैंड वाज़ों और महालक्ष्मी के दिव्य स्वरूप के साथ अग्रसेन चौक मसानी पहुँची जहां वैदिक मंत्रोचारण के मध्य महालक्ष्मी पूजन और अग्रसेन जी का महाभिषेक किया गया। वहीं शाम पांच बजे अग्रसेन चौक मसानी से भव्य महाराजा श्री अग्रसेन शोभायात्रा महानगर में निकली शोभायात्रा में 18 राजकुमार स्वरूप 18 सफ़ेद घोड़ों पर और महाराजा अग्रसेन कमल के रथ पर विराजें कुल देवी महालक्ष्मी सरस्वती दुर्गा केशव देव जी और दाऊजी महाराज की झाँकी आर्कषण का केंद्र रहीं साथ ही आगरा दादरी गौतम बुद्ध नगर ग्वालियर इंदौर ग़ाज़ियाबाद के बैंडों ने शोभा यात्रा में गुणगान किया।
शोभायात्रा मसानी कच्ची सड़क लाल दरवाज़ा गुड़हाई बाज़ार चौक बाज़ार मंडी रामदास डीग गेट होती हुई अग्रसेन चौक मसानी पर समापन हुई। इसके लिए मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया गया गया है पूर्वजों के नाम पर दो सौ से ज़्यादा स्वागत द्वार बनाये गये हैं शोभायात्रा के मार्ग में लाल क़ालीन बिछायीं गई है जगह जगह शहनाई वादन हुआ ।

 

इस अवसर पर सभा के संरक्षक मुरारी लाल अग्रवाल संस्थापक विपिन किरोड़ी सर्राफ़ अध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष किशोर भरतिया महामंत्री अवधेश अग्रवाल मुख्य संयोजक उमाशंकर अग्रवाल एडवोकेट संयोजक अनमोल बंसल विसावर संयोजक अशोक कुमार आढ़ती नीरज बॉबी हाथी वाले राकेश गर्ग आढ़ती राजकुमार सर्राफ़ डीआरएस मितेश बंसल अनिल भाई ड्रेस वाले देवेंद्र अग्रवाल प्रवीन दाल वाले कोषाध्यक्ष माधव अग्रवाल गजानंद साड़ी वाले ललित अग्रवाल अंगूठी वाले गणेश अग्रवाल निधि अग्रवाल वंशीधर बिजली वाले महिला सभा की अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल महामंत्री लता अग्रवाल शिल्पी शोरा रिंकी बंसल शोभायात्रा अजय मित्तल गोविंद शरण राजीव अग्रवाल मनीष अग्रवाल आदि शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]