भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर बैठक

 

 

मथुरा।भारतीय जनता पार्टी मथुरा महानगर की बैठक महानगर जिलाध्यक्ष व महापौर विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से महानगर प्रभारी श्री अनिल चौधरी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत करते हुए आगामी कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश पर विस्तृत चर्चा की।

वैठक को आगे बढ़ते हुए महानगर प्रभारी ने बताया कि देश व प्रदेश में 2 सितंबर से ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान की शुरुआत होगी अभियान को प्रत्येक मंडल से हर बूथ पर से एक-एक चुटकी माटी इकट्ठी कर अमृत कलश यात्रा की शुरुआत करेंगे और 7500 कलशो में मिट्टी लेकर यह यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम 8 सितंबर से प्रारंभ होकर अक्टूबर तक रहेगा। नगर पालिका, नगरपरिषद जिला पंचायत आदि से हर घर से एक चुटकी मिट्टी और एक चुटकी चावल का संग्रह करना है जोकि एक कलश में भरा जाएगा। साफ जगह या सरकारी स्कूलों में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाना है। सरकारी विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों को लगाना है।

महानगर जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि इसी प्रकार हम भी कार्य करने हैं। हर घर से एक चुटकी चावल का संग्रह करना है, जोकि कलश में भरना है और जो भी कार्य किए गए उन्हें सरल एप पर अपलोड करने हैं।और बताया कि अबकी बार भी लोकसभा चुनाव हमें मजबूती से लड़ना है। जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि जिन शहीदों ने हमारे देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करदी उन शहीदों की तस्वीरों पर साफ सुथरी करके माला पहनानी है।कुशल संचालन महामंत्री राजू यादव ने किया।बैठक में महानगर जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महानगर प्रभारी अनिल चौधरी,विधायक ठा. मेघश्याम, पूर्व विधायक कारिंदा सिंह,निवर्तमान जिलाध्यक्ष चेतन स्वरूप पराशर, विनोद चौधरी, महामंत्री सुनील चतुर्वेदी, राजवीर चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी,ज्ञानेंद्र राणा,चंद्रपाल कुंतल,नितिन शर्मा, तरुण सैनी, लोकेश अग्रवाल, कुंज बिहारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]