जनभावनाओं के अनुरूप प्रस्ताव बनाकर भेजे रेलवे : लक्ष्मीनारायण

 

 

मथुरा।रेलवे यूनिट शक्ति यूनिट द्वारा मथुरा-वृंदावन रेल ट्रैक के गेज परिवर्तन के चल रहे कार्य को लेकर मथुरा-वृंदावन के जन मानस के सुझाव लेने के बाद शनिवार को प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी की अध्यक्षता में डीआरएम टीपी अग्रवाल ने डीएम एवं एसएसपी की मौजूदगी में जिले के जनप्रतिनिधियों के सुझाव कलक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई बैठक में जाने इसमें सर्वसम्मति से तय हुआ कि रेलवे के अधिकारी जनभावनाओं को ध्यान में रखकर संशोधित प्रस्ताव तैयार करके रेल मंत्रालय को भेजे। जिसमें नीचे सड़क मार्ग और पिलर बनाकर उस पर रेल लाइन डाली जाए। इस संबंध में जिले के सांसद, मंत्री, विधायक, एमएलसी सभी रेल मंत्री से मिलकर प्रयास करेंगे और बजट की कमीको दूर कराएंगे।

डीआरएम (रेलवे) टीपी अग्रवाल ने जिले के जनप्रतिनिधियों को रेल प्रोजेक्ट के बारे में अवगत कराया। कहा कि रेलवे वृंदावन में यार्ड बनाना चाहता है, जिससे वृंदावन जाने वाले के लिए हर 15-20 मिनट में रेल उपलब्ध होगी।स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि आज भारत चंद्रयान व सूर्ययान भेज रहा है। नई नई तकनीकि आ गई हैं। मोदी सरकार हर क्षेत्र में नई तकनीकी का प्रयोग कर रही है आप क्यों डर रहे हैं। आप ऐसा प्रयास करें ताकि किसी प्रकार मथुरा वृंदावन को जनता को परेशानी नहीं हो जब समुद्र के अंदर रेल चल सकती हैं तो पिलर पर रेल क्यों नहीं चल सकती है।

नीचे सड़क मार्ग बने। केन्द्र सरकार से जो भी सहयोग होगा मथुरा के जनप्रतिनिधि दिलाएंगे।

गोवर्धन क्षेत्र के विधायक मेघश्याम सिंह ने कहा कि वृंदावन चाहे मेट्रो चलाओ या रेल चलाओ रेल मार्ग व स्टेशन ऐसा बने कि वहाँ मथुरा वासियों को परेशानी नहीं होनी आने वाले श्रद्धालुओं को ब्रज का अनुभव हो। रेलवे के अधिकारियों ने आश्वस्त किया ऐसा ही होगा। एमएलसी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भूतेश्वर स्टेशन से वृंदावन लाइन को जोड़ा जाए। इस पर रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता।चाहिए। उन्होंने कहा कि पिलर पर रेल चलाने पर एक अतिरिक्त मार्ग वृंदावन के लिए हो जाएगा। इससे वृंदावन के मार्गों को वन वे किया जा सकता है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस कार्य के लिए बजट बढ़ेगा। बैठक के अंत में सर्वसम्मिति से तय हुआ कि रेलवे संशोधित प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजेगा। विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि सरकार व रेलवे के पास पैसे की कमी नहीं है। जिले के सभी विधायक, सांसद और मंत्री रेल मंत्री और रेलवे के उच्चाधिकारियों से मिलकर कार्रवाई कराएंगे। आप चिंता नहीं करें प्रस्ताव तैयार करें। नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल ने भी रेलवे के अधिकारियों से कहा कि वृंदावन में श्रद्धालु आजकल ज्यादा आ रहे हैं पिलर पर ही रेल चलाए।

बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने भी मथुरा वृंदावन को जनता भी भावनाओं को ध्यान में रखकर रेल मार्ग बनाने को कहा। बैठक के अंत में मथुरा में भूतेश्वर, नया बस अड्डा, पुराना बस अड्डे के रेल पुलों के नीचे जल भराव की समस्या के प्रति रेलवे के अधिकारियों को ध्यान आकर्षित किया। इस पर डीआरएम ने कहा कि वे इस समस्या का समाधान करने को प्रयास करेंगे। इस संबंध में वे शीघ्र ही एक प्रस्ताव रेलवे कोभेजेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]