
मंदिरों में चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
मथुरा । वृन्दावन के मन्दिरों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को नौ एटीएम कार्ड व नगदी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक अपराध ज्ञानेद्र सोलंकी ने बताया कि वृन्दावन के मन्दिरों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर मोनू पुत्र देवी प्रसाद उर्फ देवी सिंह निवासी ग्राम फालैन थाना कोसीकला, राहुल पुत्र बुद्धी सिह निवासी अम्बेडकर पार्क नन्द गाव रोड कोसी थाना कोसी, अनिल पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम फालैन थाना कोसीकला को चोरी के 9
एटीएम कार्ड व 6500 रुपये नगदी, 3 मोबाईल फोन के साथ रुकमणि विहार गोल चक्कर वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में चोरों ने बताया कि जो व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालने आते है तो
हम तीनों लोग किसी न किसी बहाने से एटीम में अन्दर घुसकर पिन नंबर देख लेते हैं और उसका एटीएम कार्ड धोखाधड़ी करके बदल देते हैं और दूसरे एटीएम पर जाकर पैसा निकाल लेतेहैं।