
बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों नरेंद्र सिंह को शिक्षक पुरस्कार से किया सम्मानित
मथुरा।शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लखनऊ स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व उच्चाधिकारियों अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा/माध्यमिक/निदेशक बेसिक शिक्षा श्री महेंद्र संयुकद्वारा नरेंद्र कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय लालपुर विकासखंड गोवर्धन मथुरा को उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करते हुए एक शाल, मां सरस्वती की मूर्ति और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया…
परमपिता परमेश्वर की असीम मेरे माता-पिता व मेरे अंदर ज्ञान का दीप जलाने वाले गुरुजनों, विभागीय अधिकारियों, मेरे इस समय में मेरा साथ देने वाले सभी शिक्षकों, प्रेमीजनों, मित्रगणों, पत्रकार बंधुओं और मेरे स्कूल बच्चों का तहेदिल से धन्यवाद एवं समय समय पर मेरे हौसला अफजाई करने के लिए छोटे भाई अंकित अग्रवाल, उपेन्द्र कुंतल का भी बहुत धन्यवाद और विशेष रूप से मेरे पूर्व विद्यालय नगला आशा के प्रधानाध्यापक भैया कुलदीप द्विवेदी जी, मेरे वर्तमान विद्यालय लालपुर की प्रधानाध्यापक अनुराधा सिंह और मेरा विद्यालय परिवार/स्टाफ निशा सारस्वत, रेखारानी, बबिता चौधरी, हेमलता का बहुत बहुत आभार…जिलाधिकारी मथुरा, डाइट प्रिंसिपल मथुरा, बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा, खंड शिक्षा अधिकारी गोवर्धन,सभी एआरपी, एसआरजी का तहेदिल से धन्यवाद दिया ।