
मरीजों को घर वापस न भेजा जाए व उसके भर्ती होने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: सोमेंद्र तोमर ●
● ऑक्सीजन बैंक में ऑक्सीजन की सुचारू व्यवस्था हो
मेरठ ।वैश्विक महामारी कोविड 19 के संबंध में आज जनपद के प्रमुख अधिकारियों के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक में सम्मिलित हुआ व निम्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई:
● जनपद के प्रत्येक कोविड अस्पताल के बाहर बोर्ड के माध्यम से सभी प्रकार के बेड की उपलब्धता को दर्शाया जाए।
● जनपद के बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाए जिससे ऑक्सीजन की किल्लत दूर हो सके।
● जिस प्रकार प्रदेश स्तर पर मा. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मॉनिटरिंग कमेटी बनी है उसी प्रकार जनपद स्तर पर भी मॉनिटरिंग कमेटी बनाई जाए जिसमें अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद हो।
● लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो।
● मेरठ मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी को दृष्टिगत रखते हुए पुराने स्टॉफ का ही विस्तार किया जाए अथवा नया स्टॉफ रखा जाए जिससे वहाँ पर स्टॉफ की कमी न रहे और मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके।
● मरीजों को घर वापस न भेजा जाए व उसके भर्ती होने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
● ऑक्सीजन बैंक में ऑक्सीजन की सुचारू व्यवस्था हो। होम आइसोलेटेड मरीजों के लिए तीन स्थानों (दिल्ली रोड, कंकरखेड़ा एवं शास्त्रीनगर) पर ऑक्सीजन सिलिंडर को जमा किया जाए जिसको रिफिलिंग कर मरीजो को समय-समय पर उपलब्ध कर दिया जाए।
विपरीत परिस्थितियों में भी आपसे आग्रह है कि आप सब अपना पूर्ण सहयोग दें व अपने पड़ोस में अवश्य ध्यान दें कि किसी परिवार को बीमारी के कारण खाने पीने की दिक्कत तो नहीं हो रही है, आप सभी से अनुरोध करता हूं कि उनके द्वार तक समय पर मदद अवश्य पहुंचा दें।
सब अड़ोस पड़ोस के मोबाइल नंबर सेव करके रखें, जरूरी नहीं मदद के लिए आप बाहर निकलें, आप फोन के जरिए उनको सुविधा मोहिया कराते रहें, चाहे ऑक्सीजन बैंक, फूड बैंक, हॉस्पिटल का प्रोसेस,आपका एक सहयोग किसी के लिए जीवन दान का वरदान बन सकता है।
सभी लोगों को बेहतर सुविधा मिले उसका प्रयास मेरी व मेरी टीम की ओर से किया जा रहा है।
जब तक जरूरी न हो, घर से न निकलें, निकलें तो मास्क पहने कर, सावधानी बरत कर।
हारेगा कोरॉना, जीतेगा भारत।