
निष्कासित टीजी-2 कर्मचारियों की बहाली को लेकर ऊर्जा मंत्री निवास पर धरना
मथुरा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में तीन वर्ष की निरंतर सेवा पूर्ण कर निष्कासित हो चुके 603 टीजी-2 कर्मचारियों ने प्रबंधन से उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सेवा में बहाली की मांग को लेकर शनिवार ऊर्जा मंत्री के राधा वैली स्थित आवास पर धरना दिया।
कर्मचारियों ने भूख हड़ताल करने का एलान किया है। धरने के मुख्य संयोजक देशदीपक का कहना है कि विभागीय गलत नीतियों का खामियाजा आज 603 टीजी-2 कर्मचारियों को भोगना पड़ रहा है। जबकि दोषी और गैर जिम्मेदार विभागीय अधिकारी आज इस पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। गाजियाबाद से आए धरने के सह संयोजक नेपाल सिंह ने बताया कि आरटीआई के अनुसार विभाग में वर्तमान में करीब 2000 से अधिक रिक्त पद पड़े हुए हैं, जिन पर तीन वर्ष की निरंतर सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को आज बहाल नहीं किया जा रहा है।