सम्मान समारोह में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा को मिला 1 लाख का ईनाम

 

 

मथुरा ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित गरिमामय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की कुशाग्रबुद्धि छात्रा सानवी अग्रवाल को एक लाख रुपये, एक टैबलेट, गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी सानवी अग्रवाल की उपलब्धि की सराहना करते हुए उससे खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का आह्वान किया। कॉमर्स संकाय की मेधावी सानवी अग्रवाल की जहां तक बात है राजीव इंटरनेशनल स्कूल की इस छात्रा ने 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99.4

प्रतिशत अंकों के साथ जहां जनपद मथुरा में टॉप किया वहीं प्रदेश स्तर पर दूसरा तथा राष्ट्रीय स्तर तीसरा स्थान हासिल कर समूचे बृज मण्डल को गौरवान्वित किया है। सानवी अग्रवाल को इस शानदार उपलब्धि पर जहां राजीव इंटरनेशनल स्कूल सहित कई

संस्थाओं ने सम्मानित किया है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों से सम्मानित होना सबसे अविस्मरणीय लम्हा कहा जा सकता है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सानवी की इस उपलब्धि को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि इससे दूसरे छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल प्रत्येक विद्यार्थी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास को प्रतिबद्ध है। आरआईएस के जो छात्र- छात्राएं मेरिट में आ रहे हैं, उसका श्रेय गुरुजनों के मार्गदर्शन और मोटिवेशन को जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]