डकैती की योजना बनाते पुलिस मुठभेड़ में चार घायल, एक अन्य गिरफ्तार

मथुरा ।गोविन्दनगर पुलिस और स्वाट टीम की कल रात यमुना मिशन के कच्चे रास्ते पर डकैती की योजना बनाते पांच बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें चार पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने पुलिस पांचो बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से डकैती में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण वह हथियार बरामद किए हैं।गोविन्द नगर क्षेत्र चक्रतीर्थ घाट के पीछे, यमुना मिशन कच्चा रास्ता मोड़, गऊ घाट के समीप डकैती की योजना बना रहे 5 शातिर बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 4 बदमाश सभी पाँचो अभियुक्तगण सूनसान जगह घायल तथा पांचो बदमाशों को किया चक्रतीर्थ घाट के पीछे, यमुना मिशन के गिरफ्तार कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस व कच्चा रास्ता मोड़, गऊघाट के समीप shi में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद एकत्रित हुये थे और वहां डकैती जैसी घटना । घायलों को उपचार को अस्पताल भेजा को अंजाम देने की फिराक में बैठकर खा पी गया विधिक कार्यवाही की जा रही है। रहे थे और अधिक रात्रि होने का इन्तजार
पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण कर रहे थे ताकि सभी लोग सो जाये और ये शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा पूर्व लोग घटना को अंजाम दे सके कि मुखबिर में चोरी, लूट इत्यादि जघन्य अपराध कारित की सूचना पर पुलिस वहां पहुँची और किये गये है। मथुरा शहर में डकैती की बदमाशों द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरा योजना बनाई जा रही थी जिसके लिए ये देखकर पुलिस पार्टी पर एकाएक जान से
मारने की नियत से पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया । जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ में जबाबी फायरिंग की गयी जिसमें मुठभेड़ के दौरान 04 घायल बदमाश सहित कुल 05 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाश सलमान पुत्र असलम, शाहरूख पुत्र असलम, फैज पुत्र वसी जाफरी उर्फ गुड्डू, रियाज पुत्र जमील खान, अनस पुत्र स्व0 इकबाल झांसी के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने हथियार और उपकरण बरामद किए हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]