
जीत पर मनाया सपाईयों ने जश्न
मथुरा। समाजवादी पार्टी घोसी उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित जिला संगठन के सपाइयों ने होलीगेट पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाई और लोगों में भी मिठाइयां बांटी। पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि कार्यकताओं की मेहनत और जनता के समर्थन से सपा ने इतिहास रचते हुए भाजपा गठबंधन का सुपड़ा साफ कर दिया है। जिला महासचिव रणवीर धनगर ने कहा वर्तमान सरकार से युवा परेशान है सरकार ने बेरोजगार करने का काम किया है जिला उपाध्यक्ष जागेश्वर यादव ने ये जीत इंडिया गठबंधन की जीत है पार्षद मुन्ना मलिक ने कहा बड़े अंतर से सुधाकर सिंह जीते इससे पता चलता है प्रदेश की जनता भाजपा के खिलाफ है।मुख्यरूप से उपस्थित रहे गुड्डू खान, भूरा शेख, सतीश पटेल, आरिफ कुरेशी, शाहिद अल्वी, राजेश कंडेरे, रमेश चंद कुशवाह, संजय रावत, संदीप चौधरी, कलाम खान, कमरुद्दीन, मलिक, अन्नू कुरेशी, मुन्नी यादव, आसिफ कुरैशी, अन्नू, मुनव्वर, हीरा लाल, श्याम मुरारी, अबरार वारसी आदि उपस्थित थे।