मृतकों के घर जताया शोक परिजनों को दिए चैक

 

 

महावन।हाथरस में नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ में सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी जिसमें महावन क्षेत्र से दो महिलाओं की मौत हुई थी।हाथरस हादसा मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवारों को दो लाख रुपए की राहत देने की घोषणा की थी। गांव लोहवन एवं लक्ष्मीनगर पर क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश द्वारा मृतक के परिवार के साथ शोक व्यक्त कर उन्हें दो दो लाख रुपए के चैक दिए गए। दोपहर बाद बलदेव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश एवं एसडीएम महावन राजकुमार भास्कर एवं अन्य अधिकारी गांवलोहवन मृतक यशोदा देवी पत्नी संतोषीराम के घर पहुंचे वहां यशोदा देवी को पुष्प अर्पित कर परिवार के साथ बैठकर शोक व्यक्त किया साथ ही यशोदा देवी के पति संतोषी राम को दो लाख रुपये का चैक दिया गया। लक्ष्मीनगर स्थिति मृतक पुष्पा पत्नी भगवती प्रसाद के घर पहुंचे उनके परिवार के साथ शोक व्यक्त करते हुए उन्हें दो लाख रुपये का चैक दिया गया। विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि हाथरस की घटना बहुत ही दुखद है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पहुंचे हैं उन्होंने न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए हैं दोषियों को बख्शा

नहीं जायेगा इसके लिए टीम गठित की जा चुकी हैं। इस दौरान एसडीएम महावन राजकुमार भास्कर, एएसपी, अपर नगर आयुक्त, नायब तहसीलदार साबिका शर्मा, जमुनापार थाना निरीक्षक छोटे लाल अन्य लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]