श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में एक घंटा 50 मिनट रहेंगे सीएम योगी, दिनभर पुलिस प्रशासन करता रहा निरीक्षण

 

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्माष्टमी के दिन सोमवार को मथुरा आगमन कार्यक्रम निश्चित हो गया है जिला प्रशासन ने कार्यक्रम मिलते ही संबंधित स्थानों की जांच पड़ताल और निरीक्षण की कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने आज दोपहर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल सीईओ आईएएस नगेंद्र प्रताप एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा श्री कृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा के साथ व्यवस्थाओं को परखा तथा उनका स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने श्री कृष्ण जन्मस्थान के साथ-साथ रामलीला मैदान और ओम पैराडाइज मैरिज होम पर बनने वाले हेलीपैड स्थल को देखा।

 

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बृज की धरती पर दोपहर 3.15 बजे लेंड कर जायेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सायं 5 बजे यहां से प्रस्थान कर जायेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (30 अगस्त) की दोपहर दो बजे लखनऊ से हैलीकॉप्टर द्वारा चल कर 3.15 पर मसानी रोड स्थित मैरिज गार्डन ओम पैराडाइज स्थित हैलीपेड पर उतरेंगे वहां से कार द्वारा रामलीला मैदान महाविद्या दोपहर 3.30 बजे पहुंचेंगे जहां पर संतजनों का स्वागत सम्मान दीप प्रज्ज्वलन, मंगलाचरण एवं शंखध्वनि के साथ संतजनों द्वारा मुख्यमंत्री को वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के सफल आयोजन के लिये सम्मानपत्र भेंट किया जायेगा। वहां पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद् द्वारा प्रस्तुत यात्रा वीडियो का अवलोकन करने के पश्चात अपने आशीवचन से सम्बोधित करेंगे । लगभग 50 मिनट वहां रूकने के पश्चात 4.30 पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान रवाना होंगे । जन्मभूमि पर लगभग 20 मिनट वहां रूकने के पश्चात 5 बजे ओम पैराडाइज हैलीपेड पहुंचेंगे व 5.05 मिनट पर हैलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिये प्रस्थान कर जायेंगे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]