
जबरन धर्मांतरण के खिलाफ प्रदेश सरकार सख्त : साध्वी निरंजना ज्योति
मथुरा। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि जबरन धर्मांतरण के खिलाफ उत्तरप्रदेश सरकार सख्त और सजग है। सरकार किसी भी कीमत पर जबरन धर्मांतरण के षड्यंत्र को सफल नही होने देगी। ठाकुर श्री बांकेबिहारी मन्दिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन के बड़े षड्यंत्र का खुलासा हुआ है। जो योगी सरकार की सजगता की वजह से है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रभाव लगभग समाप्त होता दिखाई दे रहा है । वही पाबंदियों में रियायत मिलने के बाद राजनीतिक हस्तियों व अन्य लोगों का वृंदावन में आने का क्रम जारी है । इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बुधवार को बांके बिहारी की शरण मे पहुंची । केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने अपने आराध्य प्रभु बिहारीजी के समक्ष शीश झुकाया। सेवायत गोस्वामी के सानिध्य में विधिवत रूप से पूजन व दर्शन कर ठाकुर जी से प्रदेश व देश मे मंगल की कामना की ।
सेवायतों ने माल्यार्पण व पटुका उड़ा कर उन्हें बंसी भेंट की । लम्बे समय बाद बिहारी जी के दर्शन कर साध्वी निरंजन ज्योति अभिभूत नजर आई। पत्रकारों से मुखातिब हुई केंद्रीय राज्य मंत्री ने यूपी में धर्मांतरण के सवाल कहा कि सरकार सजग है जिन लोगों की जानकारी मिली उनपर रासुका लगाई जा रही है। धर्मान्तरण करने की किसी को इजाजत नही स्वेच्छा से जो जा रहा है वो अलग बात है पर जबरन धर्मान्तरण कराना अच्छा नही इसके लिए सरकार सख्त है। वही कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों को लेकर पीएम मोदी व सीएम योगी की तारीफ की । राम तीर्थ क्षेत्र जन्म भूमि घोटाले के आरोपों के सवाल पर कहा कि जब अच्छे काम होते हैं तो आरोप लगाए जाते हैं क्योंकि 2022 का चुनाव आने वाला है। उन्होंने कहा कि जो लोग हर चीज में नुक्स निकलाते हैं वह हतास और निराश है उनके पास कोई मुद्दे नही।