
मथुरा में पुलिस ने पकड़ी पंजाब से आ रही पचास लाख रु की अवैध शराब
मथुरा। माँट पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को पचास लाख की अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांट पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त चैंकिग के दौरान गत दिन नोएडा से आगरा की तरफ जा रहे ट्रक में रखकर दूसरे प्रदेश की अंग्रेजी शराब की 625 पैटी करीब 50 लाख रुपये कीमत की ले जाते हुए आजाद अली पुत्र हबीव हुशैन व गुरजीत सिंह पुत्र जोधा सिंह निवासीगण गांव दिवाला थाना समराला लुधियाना पंजाब को अवैध शराब ले जाने के मामले में आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार की जेल भेजा है। इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विसेन ने बताया कि उक्त अभियुक्त पंजाब से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर बिहार व झारखंड आदि राज्यों में बेचते है। ऐसे शराब तस्करों के खिलाफ मथुरा पुलिस की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।