
गोवर्धन में विधायक और चेयरमैन ने झाडू लगा कर किया विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ
मथुरा। नगर पंचायत गोवर्धन द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा संकल्प के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान में क्षेत्रीय विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह ने सामूहिक रूप से झाडू लगा कर अभियान का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर मंगलवार को गोवर्धन में स्वच्छता अभियान पखवाड़े
का शुभारंभ हुआ।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी शर्मा प्रतिनिधि मनीष लंबरदार सभासदों व कर्मचारियों ने क्षेत्रीय विधायक ठा. मेघश्याम सिंह की अगुवाई में राधाकुंड रोड पर एकता तिराहे से झाडू लगा कर सफाई अभियान चलाया।
क्षेत्रीय विधायक मेघश्याम सिंह ने स्थानीय दुकानदारों व धकेल संचालकों से धार्मिक नगरी में गंदगी न फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने कई
दुकानदारों को बुला कर डस्टविन रखने की हिदायत इससे पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने विधायक मेघश्याम सिंह तहसीलदार मनीष कुमार का पटुका ओढ़ा कर स्वागत किया। एकता तिराहे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक विशेष रूप से सफाई की गई। इससे पूर्व पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में क्षेत्रीय विधायक ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अभियान में तहसीलदार मनीष
दी।कुमार नगर पंचायत के सफाई ब्रांड एंबेसेडर डॉ विनोद दीक्षित अधिशाषी अधिकारी चैतन्य तिवारी सभासद संजय लवानिया सफाई इंचार्ज नानक चंद शर्मा लिपिक मोहन श्याम अग्रवाल अशोक तिवारी पवन शर्मा भाजपा नेता विष्णु सैनी विनायक शर्मा ब्राह्मण सभा प्रभारी बॉबी शर्मा मलसराय प्रधान मदन फौजदार निरोत्तम नेता विष्णु ठाकुर चरण सिंह आदि ने अभियान में सामूहिक रूप से झाडू लगाई।