आन्यौर के गोविंद कुंड पर हुआ स्वागत, श्रीकृष्ण की लीलाओं का गुणगान किया 

 

ब्रज यात्रियों ने गिरिराज जी की रज में लगाई लोटपोट 

गोवर्धन। वृंदावन के मुरारी मोहन कुंज केसी घाट वृंदावन शुरू हुई ब्रज परिक्रमा यात्रा गिरिराज महाराज की तलहटी पहुंची। ब्रजयात्रा में चल रहे हजारों साधुसंतों, वैष्णव जनों ने गिरिराज जी की रज में लोट लगाई। आन्यौर के गोविंद कुंड पर गिरिराज जी के दर्शन किए। आन्यौर के राधागोविंददेवजी मन्दिर में फूल बंगला व भंडारे का आयोजन महंत नारायण दास महाराज के निर्देशन में किया गया। ब्रज यात्रियों का स्वागत रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत केशव दास जी महाराज ने पुष्प वर्षाकर किया। मुरारी मोहन कुंज वृंदावन के महंत श्याम सुंदर दास ने बताया कि वृंदावन परिक्रमा करते हुए ब्रजयात्री मथुरा, अडींग व राधाकुंड होते हुए गिरिराज तलहटी के गोविंद कुंड पहुंची है। दो दिन के गिरिराज तलहटी के पड़ाव पर पूंछरी के लौठा में श्रीनाथ जी मंदिर, सन्तों की भजन स्थली प्राचीन गुफा, इंद्र पूजा स्थल, सुरभि कुंड, नवल कुंड, अप्सरा कुंड, हरिजी कुंड आदि के दर्शन कर श्रीकृष्ण की लीलाओं का अनुसरण किया। उन्होंने बताया कि गिरिराज महाराज की तलहटी के कण कण में श्रीकृष्ण की लीलाएं हैं। यहां स्वयं साक्षात विराजमान श्रीकृष्ण स्वरूप में गोवर्धन पर्वत है। यहां के कुंड, सरोवर में लीलाओं के दर्शन होते हैं। इस अवसर पर तीन कोड़ी आश्रम के कृष्ण दास, गोपाल दास, व्यवसायी विश्वजीत शाह, कृष्णा अग्रवाल, अमल बाबा, राज ठाकुर अक्षय आदि थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]