
लाभार्थी कार्यालयों के चक्कर न लगाएः डीएम
योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की करें कार्रवाई
मथुरा।जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने जनकल्याण कारी योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार पूर्णतय कटिबद्ध है।जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड तथा जनपद में
संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे तरीके से होना चाहिए, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। समस्त अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि अपने अंदर इंप्रूवमेंट कर लें, जो जनता के हित में कार्य करने के लिए अधिकारियों को पत्र आते हैं, उसका समय अंतर्गत निस्तारण करें।उन्होंने पत्रों को अपने पास ना रखा जाए, अधिकारियों को कार्य जनता के हित में, जनता की भलाई के लिए और सरकार कीजनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को जोड़ने के लिए मिले हैं। इन कार्यों पर ही अधिकारी अपना ध्यान दें और मनोयोग से कार्य करें। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में डीएम ने नाराजगी दिखाई। श्री सिंह ने कड़े निर्देश दिए कि जो अधिकारी अपने कार्यों से बचने का प्रयास करेंगे या कार्यों के प्रति उत्तरदाई या गंभीरता प्रदर्शित नहीं कर पाएंगे ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उनके उच्च अधिकारियों को भी लिखा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को टीम भावना के रूप में काम करना चाहिए और अपने जनपद की रैंकिंग में सुधार किया जाए। कन्या सुमंगला योजना में प्रगति कर लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, डीसी मनरेगा दुष्यंत सिंह, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, पीड़ी अरुण कुमार उपाध्याय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अजय कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी आदि उपस्थित थे।