
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास में बिहारी लाल वशिष्ठ बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
मथुरा। वृंदावन में स्थित गोपाल खार में श्रीमद् भागवत मंदिर में सभी सनातनी हिंदुओं की एक बैठक हुई। बैठक में जिसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अश्वनी शर्मा ने प्रमुख समाजसेवी बिहारी लाल वशिष्ठ को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया।वही बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक आचार्य बद्रीस ने बताया कि बिहारी लाल वशिष्ठ समाजसेवी और सनातन हिंदू हैं इनके जुड़ने से सभी सनातन हिंदू जुड़ जाएंगे और कृष्ण जन्म भूमि मंदिर से ईदगाह मस्जिद को हटाने वाली लड़ाई में बहुत बड़ी शक्ति मिलेगी, राष्ट्रिय संरक्षक आचार्य बद्रीस ने कहा कि इनके जुड़ने से मथुरा में आंदोलन तेज होगा, परम विद्वान संत मोहिनी गिरी महाराज ने कहा कि बिहारी लाल वशिष्ठ ने 1990 से ही सनातनियों को इकट्ठा कर रहे हैं और भगवान कृष्ण मंदिर आजाद होने के लिए प्रयास कर रहे हैं। वही जिला उपाध्यक्ष देशराज उपाध्याय ने कहा कि अब हिंदू जाग चुका है सनातनी सभी इकट्ठे होंगे और कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति के लिए अभियान चलाएंगे। इस मौके भागवत आचार्य जुगल किशोर पर रामलाल चतुर्वेदी ईश्वर चंद्र रावत , भानु चौधरी, लीलाधर श्रीवास्तव, हरदेव ठाकुर, मोहनलाल ठाकुर, विवेक चौधरी आदि उपस्थित थे।