
ईवीएम – वीवीपैट वेयर हाउस का डीएम द्वारा निरीक्षण
मथुरा । जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडेय ने ईवीएम वीवीपैट वेयर – हाउस बाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वेयरहाउस की साफ-सफाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों कोनिर्देश दिए कि बाद के वेयरहाउस में मिट्टी भरवाने हेतु एस्टीमेट बनवाए और भारत निर्वाचन आयोग से पत्राचार कर उक्त कार्य को कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने सभी कमरों में रखी ईवीएम का अवलोकन किया। नई आई ईवीएम की जानकारी प्राप्त की । वेयरहाउस की सुरक्षा हेतु तैनात कर्मियों हेतु सभी मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।