उद्यमी करें समाज सेवा के कार्यों में योगदान : डॉ. देवेन्द्र शर्मा

 

 

 

 

मथुरा। बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में पोषण माह के समापन का कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा ने उद्यमियों से समाज सेवा के कार्य में योगदान देने का आह्वान किया। कहा कि उनके सहयोग से एक ओर जहाँ आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति सुधरेगी वही दूसरी तरफ लाभार्थी बच्चों और महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं को और बेहतर किया जा सकेगा । केंद्रों की स्थिति सुधारने से कार्यकताओं का भी मनोबल बढ़ेगा और वह अपने कार्य में और अधिक रुचि लेंगी।

कार्यक्रम में जिंदल ग्रुप से ब्रजेश मालीवाल, वरुण बेवरेज से अवधेश शर्मा तथा जैन कॉर्ड से ओम प्रकाश आदि ने विचार व्यक्त किए। जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने बताया कि मथुरा में पांच लाख गतिविधियों की

फीडिंग पोषण अभियान के पोर्टल पर की गई। प्रदेश में जनपद का दसवाँ स्थान मिला है। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी, जीएलए विश्व विद्यालय, संस्कृति यूनिवर्सिटी, जिंदल ग्रुप गिर्राज फायलस और वृंदा एग्रो के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों पर संसाधन किट / प्री स्कूल किट उपलब्ध कराई गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी छवि सिंह ने बताया कि जनपद में पोषण के हितधारकों के रूप में बहुत सारे उद्यमियों ने अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र योगेश कुमार बाल विका परियोजना अधिकारी योगेन्द्र सिंह ए अशोक सिंह आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]