
मथुरा वृंदावन गोवर्धन में कमिश्नर डीएम एस पी वीसी ने लगाई झाड़ू
गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा में उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारी सफाई करते हुए।
मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आज 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान कार्यक्रम अंतर्गत जनपद में जगह जगह सफाई कार्यक्रम हुए। वृंदावन में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने विहार घाट तथा परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम प्रारंभ किया और स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई। यहाँ सफाई अभियान की कमान अपर नगर आयुक्त नगर निगम क्रांति शेखर संभाले हुए थे।
गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा में उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारियों के साथ समाजसेवी संगठनों और मेडिकल कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया। 1 घंटे के इस कार्यक्रम में कचरा मुक्त भारत स्वच्छ भारत की थीम पर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र प्रताप के नेतृत्व में परिक्रमा मार्ग स्थित पंडित गया प्रसाद जी की समाधि स्थल से सफाई अभियान प्रारंभ हुआ।अभियान में केडी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा उज्जवल ब्रज की टीम और सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजीव अग्रवाल बृजवासी उमा मोटर्स के मालिक पवन चतुर्वेदी एडवोकेट समाजसेवी अनंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपने हाथों से झाड़ू लगाकर कचरा एकत्रित किया। स्वच्छता के लिए 1 घंटे का सभी लोगों ने श्रमदान किया। पुलिस लाइन में भी सफाई अभियान चलाया गया। रिजर्व पुलिस लाइन परिसर और आवासीय लाइन में एस एस पी शैलेश पांडेय एस पी सिटी एम पी सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों ने भी झाड़ू लगाई।