कार्यक्रम में देर से पहुंचे विधायक, अधिकारियों पर बरसे

 

 

जाम में फंसने पर दी 45 दिन में सुधार की डेडलाइन

 

वृन्दावन। मथुरा- वृन्दावन के विधायक श्रीकान्त शर्मा की स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता करनी थी लेकिन वे देर से पहुंचे। ऐसे में मण्डलायुक्त द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ अकेले ही दिलानी पड़ी। बाद में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही विधायक अधिकारियों पर जमकर बरसे। उनका कहना था कि जाम के कारण वे इतने महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में समय से नहीं पहुंचे सके। उनके मुताबिक वे लगभग आधा घंटा तक परिक्रमा मार्ग में बीआईपी रोड पर फंसे रहे। नगर में ई-रिक्शों की संख्या और स्थिति बेलगाम है। उन्होंने आते हो नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह जाम से निपटने में नाकाम है। इसके साथ ही उन्होंने परिक्रमा मार्ग और प्रेम मंदिर से लेकर छटीकरा तक के मार्ग के अंधेरे में रहने के हालात बताते हुए इन्हें जल्द सुधारने की ताकीद की। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर 45 दिनों में जाम के हालात सुधारने की डेडलाइन जारी कर डाली। विधायक अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान तथा सूबे के ऊर्जा मंत्री रहने के दौरान कई बार जाम की समस्या से निपटने के लिए बैठकें और वादे कर चुके हैं। बावजूद इसके हालातों में कोई सुधार और राहत नहीं है। स्थानीय नागरिक हो या श्रद्धालु सभी जाम के हालात से परेशान हैं। जाम की वजह से विधायक तो एक कार्यक्रम में देर से पहुंचे लेकिन स्कूली बच्चे कामकाजी लोग और अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए इन हालातों से गुजरना आम बात हो चुकी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]