
जहां खोदोगे सिर्फ सनातन के साक्ष्य ही प्राप्त होंगे:सोहन
मथुरा । दस दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा कल शाम मथुरा पहुंची। यात्रा का फरह टोल पर सैकड़ों स्थानीय विहिप बजरंग दल कार्यकताओं द्वारा दीनदयाल धाम फरह, रिफाइनरी, औरंगाबाद, कलेक्ट्रेट, मंडी रामदास, होटल शीतल आदि स्थानों पर जोशीला स्वागत भर दिया। यात्रा पड़ाव चित्रकूट मसानी रहा, जहां भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने कहा कि संगठित हिन्दू समाज देश की ताकत है इसे ताकत को बनाए रखने और देशवासियों को जगाने के उद्देश्य से शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई है। उन्होंने बताया कि जब से परमात्मा ने सृष्टि की रचना की है तबसे हिन्दू है। पूर्व में पूरी दुनियां में भगवा परचम लहराया था फिर से पूरी दुनिया में भगवा लहराएगा। उन्होंने
चुनौती देते हुए कहा कि समस्त धरती पर कहीं भी खुदाई करवा लो 14 सौ वर्ष से पहले की कोई मस्जिद नहीं निकलेगी और दो हजार वर्ष से पहले का कोई गिरिजा नहीं निकलेगा। जहां खोदोगे सिर्फ सनातन के साक्ष्य प्राप्त होंगे।विश्व क्वालिटी डेरी, होली गेट, हिंदू परिषद व सभा का संचालन विजय चौधरी द्वारकाधीश मंदिर, चैक बाजार, बजरंगदल की शौर्य और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम रीजेंसी, मां सरस्वती हॉस्पिटल जागरण यात्रा का ने किया। कार्यक्रम में विहिप के किया गया। लगभग 50 स्थानों पर हुई मथुरा में जोशीला मथुरा महानगर अध्यक्ष अमित जैन ने पुष्पवर्षा ने विहिप कार्यकताओं में जोश स्वागत अध्यक्ष स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एड., महाराजा सूरजमल स्मृति न्यास के अध्यक्ष आर बी चौधरी, गोपेश्वर नाथ चतुवेर्दी, सोहन लाल शर्मा, रामचंद्र खत्री, वेदप्रकाश, अशोक जैन छाबड़ा आदि को पटुका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वामी कृष्णानंद महाराज, देवेंद्र सिंह राठौर, जयंती प्रसाद अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, दिग्विजय नाथ तिवारी, राजेश कुमार, मुकेश शुक्ला, राघवेंद्र, विनोद राघव, गोकलेश गौतम, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।