
टैंटीगांव की जनसभा में गूंजी नौ वीं बार विधायक बनने वाला है श्याम, अभिनेत्री ने मांगे वोट
मथुरा। मंगलवार को मांट विधानसभा बसपा प्रत्याशी पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने टैंटीगांव में आयोजित जनसभा में जनता ने अपना प्यार विश्वास और आशीर्वाद दिखाते हुए, भारी संख्या में पहुंच कर उनकी बातों को सुना उन्हें आश्वस्त किया। की विजय श्री तय है। देरशाम बसपा प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा के समर्थन में पहुंची अभिनेत्री शेफाली ज़रीवाला रोड शो कर वोट मांगे।
पूर्व मंत्री ने जनता का अभिवादन सिर हृदय नाभि से करते हुए कहा कि आपका स्नेह और प्यार ही इस धर्मयुद्ध में मुझे विजयी बनायेगा। वहीं बातचीत के दौरान लोगों का कहना था कि यहां से भाजपा और सपा का सूपड़ा साफ है। हम भूले नहीं हैं जवाहर बाग कांड को हम कैसे भुल सकते हैं हाथरस की घटना को कैसे इस सपा और भाजपा को हम समर्थन दें हम वोट दें जो हमारे ही हाथ बांध देती हैं। टैंटीगांव जनता का कहना है,कि हमने खुद को कभी एमएलए से कम नहीं समझा कभी निराश नहीं किया है श्याम सुंदर शर्मा ने तो हम भी उन्हें निराश नहीं करेंगे। मंच की अध्यक्षता की है पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी अनूप सिंह, मंच संचालन चौधरी जयपाल सिंह,प्रमुख रूप से उपस्थित मथुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल जी,राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व अध्यक्ष चौधरी बाबूलाल,छेदा लाल पाठक, प्रधानाचार्य भगत सिंह और हरी सरपंच हुकुम शर्मा,राकेश प्रधान जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह गुर्जर,कोसीकला के चेयरमैन नरेंद्र गुर्जर ,चौधरी सुंदर पाल सिंह हसनपुर एवं साथी समाज मौजूद रहे।