
श्रद्धालुओं के मोबाईल फोन चुराने वाले गिरोह के आधा दर्जन शातिर गिरफ्तार
मथुरा।वृन्दावन के मन्दिरों में श्रद्वालुओं की जेब से मोबाईल फोन चोरी करने वाले गिरोह के छः शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के 11 मोबाईल फोन बरामद किये।
प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि वृन्दावन के प्रमुख मदिरों में श्रद्वालुओं की जेब से मोबाईल फोन चोरी करने वाले गिरोह के प्रभूदयाल पुत्र स्व. रामचन्द्र निवासी किशोरपुरा थाना वृन्दावन, अमित कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी अल्हेपुर थाना जैत, सुरेश पुत्र सुन्दर निवासी डूडा कालोनी थाना वृन्दावन, गणेश पुत्र
रोहीदास विश्वास निवासी राधाकुण्ड थाना गोवर्धन, गोपेश पुत्र वासुदेव निवासी किशोरपुरा वृन्दावन, नरेश पुत्र पूरनचन्द्र वृन्दावन, नरेश पुत्र पूरनचन्द्र पुजारी निवासी मुखराई थाना गोवर्धन को श्रीपाद बाबा गौशालाके पीछे निर्माणाधीन रेलवे लाइन श्रोत मुनि आश्रम के समीप से गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि ये गिरोह लम्बे समय से श्रद्धालुओं के फोन चुराने और जेबकटी की घटना में लिप्त रहा है।