होटल से पुलिस ने पकड़ा बालिकाओं को बन्धक बनाकर वैश्यावृत्ति कराने वाला गिरोह 

 

मथुरा। जनपद की थाना कोसी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ढाबा टाइप होटल से बालिकाओं को बन्धक बनाकर दुष्कर्म कर वैश्यावृत्ति कराने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किये है वही मौके से 02 पीड़ित बालिका बरामद की है। पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में कण्डोम के पैकिट सैक्स पावर बढ़ाने की दवाए शराब बीयर की बोतल नकद धनराशि भी मिली है। मिशन मुक्ति फाउण्डेशन टीम के डायरेक्टर विरेन्द्र कुमार सिंह, अक्षय पाण्डेय की निशान देही पर ये कार्यवाही हुई है।

एसएसपी के आदेशानुसार जनपद में एक नाबालिग पीडिता की तलाश में चलाये गये अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी छाता गौरव कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा बालिकाओं को बन्धक बनाकर दुष्कर्म कर वैश्यावृत्ति कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बुधवार को गिरोह के 04 सदस्यों को हंसराज ढाबा के सामने सतवीर के होटल से गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अभियान के तहत तलाश की जा रही पीड़िता व अन्य पीडिता बालिका को सतवीर के होटल से बरामद किया गया । पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पकडे गए अभियुक्तों के नाम

सतवीर पुत्र बुद्धी निवासी बरसाना रोड कस्बा व थाना छाता कमल पुत्र फतेहराम निवासी कोटवन थाना कोसीकलां दुर्गा बाबू पुत्र रामचन्द्र शाह निवासी गांव ब्रम्हपुरा घोघाडीह थाना फुलपराश जिला मधुबनी बिहार एवं धर्मेन्द्र पुत्र कुन्दन निवासी करमन थाना होडल जिला पलवल हरियाणा है।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार थाना कोसीकलाँ, निरीक्षक अपराध चेतराम शर्मा थाना कोसी, उ.नि.अवनीश त्यागी, रोहन कुचालिया, महिला दरोगा श्रीमती अनीता,चौकी प्रभारी बठैन गेट अरूण कुमार आदि शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]