
नेहरू युवा केन्द्र ने किया बैंक मित्रों का कैंडर निर्माण कार्यक्रम, किया जागरूक
मथुरा। नेहरू युवा केंद्र मथुरा द्वारा आयोजित कैरियर मार्गदर्शन और कैरियर परामर्श कार्यक्रम एवं बैंक मित्रों का कैडर निर्माण कार्यक्रम सोमवार बी. एस.ए डिग्री कालेज मथुरा के सभागार में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित मोहन शर्मा प्राचार्य बी एस ए डिग्री कालेज मथुरा तथा विशिष्ट अतिथि ए. पी. शुक्ला उप निदेशक सेवा योजना परिक्षेत्र आगरा तथा संदर्भ व्यक्ति के रूप में डा. सतनाम अरोड़ा एसोसिएट प्रोफेसर, डा. क. वाई. सिंह एसोसिएट प्रोफेसर, बी एस ए डिग्री कालेज मथुरा, मनोज लवनियां जिला सेवा योजना अधिकारी, वेदप्रकाश गर्ग पूर्व निदेशक आर सेटी मथुरा, अमित चतुर्वेदी बैंक साक्षरता सलाहकार, रूपेश काउनसलर, आशीष चन्द वशी जिला सेवा योजन विभाग, मोहित मलिक जिला युवा अधिकारी नेयुके मथुरा ने उपस्थित युवाओं को संबधित विषय पर जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते केंद्र जिला युवा अधिकारी मथुरा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रकट लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रामवीर शर्मा ने किया। सहयोगी की भूमिका में रमन चतुर्वेदी, सपना, कृष्णा गोपाल व अनुपम यादि उपस्थिति