मथुरा के छत्ता बाजार चूना कंकड इलाके में घर के अंदर फांसी पर लटका मिला वार्ष्णेय समाज के व्यक्ति का शव

 

 

 

 

 

 

 

मथुरा। महानगर के छत्ता बाजार के समीप स्थित चूना कंकड क्षेत्र में सुबह बंद मकान में फांसी पर लटका एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घर से बदबू फैलने से परेशान पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम ग्रह भेजा है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली की पुलिस चौकी बंगालीघाट के अंतर्गत चूना कंकड़ होली गली में रहने वाला 45 वर्षीय बालकृष्ण वार्ष्णेय उर्फ बालों पुत्र कल्याण दास गत कई दिन से लापता था। दो दिन से लगातार बदबू आ रही थी। आज सुबह जब पडौसियों से रहा नही गया तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने रिश्तेदारों व पडौसियों की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़ा और फिनायल डाल कर अंदर घुस कर देखा तो वहां बालो कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था। शव पुराना होने के कारण उससे भयंकर बदबू उठ रही थी। कीडे पडने के कारण उस पर मक्खियां भिनभिना रहीं थी। आस-पडौस के लोगों का कहना था कि मृतक पिछले 5-6 दिन से लापता था। वह तंत्र-मंत्र का कार्य करने के कारण मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हो गया था। वह फांसी के फंदे पर क्यों और किस कारण से लटका कोई भी बताने के लिए तैयार न था। मृतक अलीगढ क्षेत्र का निवासी था वह अपनी ननिहाल में रह रहा था तथा तीन भाईयों में सबसे बडा था। यहां उसने एलएलबी भी की थी। उसके चार मामा है जिन्होंने कुछ भो बोलने से मना कर दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डे ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में क्षतविक्षप्त हालत में फंदे पर लटके हुए शव को लेकर अभी कुछ कहना ठीक नही है पोस्टमार्टम रिपोट आने पर ही पता चलेगा कि यह हत्या है कि आत्म हत्या। फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज लेकर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]