
निर्जला एकादशी पर वाटर कूलर दान किया
भरतपुर /कामा (हरिओम मीणा)माया देवी पत्नी केशव देव शर्मा अध्यापक एवं ज्योति शर्मा पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 16 गोविंद मोहल्ला कामा ने आज दिनांक 22 जून 2021 को सीएचसी कामा पर आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों को ठंडा पानी पीने के लिए निर्जला एकादशी उद्यापन के उपलक्ष्य में एक वाटर कूलर दान किया।
सीएचसी कामा के वरिष्ठ विशेषज्ञ प्रभारी डॉक्टर बी एस सोनी एवं डॉ प्रमोद बंसल जी ने इस पुनीत कार्य के लिए दानदाता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की है।