
अग्रसेन मेला में किया वरिष्ठ अग्रजनों का सम्मान
मथुरा। लाला भगवान दास रूपवती गर्ग धर्मार्थ ट्रस्ट के सौजन्य से अग्रसेन मेला में वरिष्ठ अग्रजनों का सम्मान रामलीला मैदान में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, विशिष्ट अतिथि विनोद अग्रवाल महापौर, श्री रामलीला सभा के अध्यक्ष जयंती प्रसाद अग्रवाल, अजयकांत गर्ग, अतुल कांत गर्ग, कोसी पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, अग्रवाल सभा के प्रधानमंत्री सुभाष सिक्का वाले, कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक बंसल, अग्रसेन जयंती के मुख्य संयोजक अनिल मित्तल प्रेस वाले, उपाध्यक्ष योगेश गोयल, संगठन मंत्री धीरज
गोयल, प्रचार मंत्री संदीप अग्रवाल, अतुल अग्रवाल हार्डवेयर वाले, अग्रवाल धर्मशाला के पदाधिकारियों ने सभी वरिष्ठों का सम्मान किया।इस अवसर पर किशन बाबू अग्रवाल, जवाहरलाल अग्रवाल, रमेश चंद्र बंसल, रणछोड़ लालअग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुनील कुमार गोयल, प्रभु दयाल अग्रवाल, हरिश्चंद्र अग्रवाल वृंदावन वाले, हरिश्चंद्र अग्रवाल, चंद्र किशोर मैदा वाले, पुरुषोत्तम दास बगिया वाले, विनोद कुमार गोयल एवं वृंदावन बिहारी अग्रवाल का सम्मान किया गया।