
शहीद पुलिसकर्मियों को अधिकारियों ने की श्रद्धांजलि अर्पित
मथुरा । पुलिस स्मृति दिवस पर आज पुलिस लाइन के शहीद स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार सुबह पुलिस परेड ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक स्थल पर एसएसपी शैलेश पांडे, एसपी सिटी मार्ताड़ प्रकाश सिंह, एसपी देहात त्रिगुण बिसेन सहित जिले के एसपी और सर्किल सीओ के अलावा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि आज पुलिस स्मृति दिवस पर अपने कर्तव्य पथ पर अपने जीवन की आहुति देने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग की ओर से पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई है । वीरगति को प्राप्त हुए शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को भेंट प्रदान की गई है। इस अवसर पर शहीद के परिजनों ने भी पुष्प अर्पित कर शहीद पुलिसकर्मियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।