
मिशन शक्ति की टीम नें विक्षिप्त बालिका को परिवारिजनों को सौंपा
मथुरा । उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान में एण्टी रोमियो टीम प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मिथलेश उपाध्याय मय मिशन शक्ति टीम के सदस्यो के गोवर्धन चौराहे पर पहुंची तो चौराहे पर जनता के लोगो ने बताया कि एक लड़की कई घंटो से यहां चुपचाप खड़ी हुई है । उन्होंने लड़की जिसकी उम्र करीब 14 से 15 वर्ष थी के पास जाकर नाम पता पूछा गया तो बताने में असमर्थ रही।उसका नाम पता जानने हेतु आईडी की तलाश की गयी तो लड़की की पैंट की जेब में एक मोबाइल फोन प्राप्त हुआ, जिसमें कोई भी सिमकार्ड नहीं था, उसमें एक डायल्ड नंबर प्राप्त हुआ महिला उपनिरीक्षक द्वारा द्वारा उस नंबर पर फोन किया गया तो बंद था इसके बाद उस नंबर की आईडी निकलवाई गई तो वह एटा जनपद के मिरहची थाने के एक गांव के अमुक व्यक्ति के नाम से थी। पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए सी प्लान एप पर डाल कर उक्त गांव से सम्बन्धित कुछ संभ्रान्त व्यक्तियों के मोबाइल नंबर निकाले गए तथा निकाले गये नंबरों पर फोन किया गया और उस व्यक्ति को लडकी के हुलिया से अवगत कराया गया तो बताया कि हमारे गांव की एक लड़की है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। और उसका हुलिया आपके बताये अनुसार ही है।इस पर उक्त व्यक्ति से लडकी के पिता से बात कराई तो उसने बताया कि मैडम हम तो लड़की को पूरे गांव में ढूंढ रहे हैं। मैडम मेरी बच्ची मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ है। वह घर से अकेली निकल गई है हम लोगों को पता नहीं चल पाया । मैडम मैं अपनी बच्ची को लेने के लिए मथुरा अभी आ रहा हूं । करीब 3-4 घण्टे बाद लड़की अमुक के पिता थाना हाईवे पर आ गये और अपनी लड़की को देखकर काफी प्रसन्न हुए । मिशन शक्ति टीम द्वारा लड़की को उनके पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया।