
अष्ट नदियों के जल से किया महाराजा अग्रसेन का अभिषेक, माता की चुनरी भेंट की
मथुरा।युवा अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव व शारदीय नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर अग्रकुल प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन जी का अष्ट नदियों के जल व गाय के दूध से अभिषेक किया गया। इसके पश्चात माँ भगवती की चुनरी भेंट की गयी। सभा के संस्थापक व वरिष्ठ समाजसेवी शशिभानु गर्ग द्वारा आठ नदियों से एकत्रित जल व गाय के दूध व कन्नौज से विशेष रूप से मंगाये गुलाब जल व इत्र से महाराजा अग्रसेन का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर महाराजा माता कि चुनरी चढ़ाई गयी । बैण्ड बाजों की मधुर धुन व जयघोषों के मध्य उपस्थित सैकड़ों अग्रबन्धुओं द्वारा अग्रसेन जी कि मूर्ति पर माल्यापर्ण सभा के महामंत्री डा. सुधीर गर्ग ने कहा कि सभा द्वारा आज से अगले वर्ष जयन्ती तक सभा से ग्यारह हजार अग्रयुवाओं को जोड़ने का लक्ष्य लिया है। कार्यक्रम के अन्त में कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन व कुलदेवी महालक्ष्मी जी को भावपूर्ण एक सौग्यारह दीपकों से आरती उतारी गयी। इस अवसर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, डा. अभिषेक अग्रवाल सी.ए., आशीष गोयल एड., पराग गुप्ता, चौ. सचिन अग्रवाल, हेमेन्द्र गर्ग, विनोद अग्रवाल, विशाल बंसल, आकाश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, लोकेश तायल, गणेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल सी.ए., नन्दकिशोर अग्रवाल एड. दिनेश अग्रवाल एड., मनीश अग्रवाल, गगन बंसल, लोकेश अग्रवाल, राजीव बंसल, अशीष गर्ग, राजीव मित्तल, आलोक गर्ग, राकेश अग्रवाल सैकड़ों अग्रबन्धु उपस्थित थे।